शामली, जून 25 -- एक महिला ने बसपा पदाधिकारियों के साथ एसपी से मुलाकात कर शहर कोतवाली पुलिस के एक दरोगा पर पति की बेहरमी से पिटाई करने का आरोप लगाया, कुछ दिन पूर्व पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ दबंग लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान बड़ी माता मंदिर रोड निवासी अन्नू पत्नी रविसन उर्फ सोनू ने बसपा जिलाध्यक्ष सुनील जाटव के साथ एसपी रामसेवक गौतम से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि 6 जून को बड़ी माता मंदिर के प्रधान धनेन्द्र संगल उर्फ भूचल निवासी बच्चा पार्क शामली ने पति के मजदूरी के रुपये देने के बहाने मंदिर के पास कमरे में बुलाया और बदनियती से खींचने का प्रयास किया। जिसकी शिकायती कोतवाली पुलिस से की थी। आरोप है कि गत 21 जून को शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच कोतवाली का दरोगा राजकमल आया और अभद्रता कर...