अमरोहा, अगस्त 3 -- फिरौती की मांग को लेकर धमकी प्रकरण में सिलसिलेवार तरीके से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए तह तक जाने में जुटी अमरोहा पुलिस नंबर की जांच गहनता से कर रही है। पुलिस को ये भी शक है कि धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया नंबर लोकल भी हो सकता है, जिसे सॉफ्टवेयर से विदेशी नंबर की डिजिट में जनरेट किया गया हो लेकिन पूरी पड़ताल नहीं होने तक फिलहाल जिम्मेदार पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी खुलकर बताने से बचते हुए दिख रहे हैं। बताते चलें कि लोकल नंबर को विदेशी नंबर में बदलकर कॉलिंग और व्हाट्सऐप चेटिंग आसानी से की जा सकती है। ऐसे कई ऐप हैं जिन्हें डाउनलोड करके अमेरिका या यूरोप के किसी भी देश का नंबर अपने स्मार्टफोन में जेनरेट कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि धमकी से जुड़े नंबर की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, साथ में इंटरनेट कन...