जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) लागू होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इन्हीं बदलावों के तहत अब राज्य भर के पुलिस जवानों को राइफल चलाने के साथ-साथ कैमरा चलाने का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आने वाले दिनों में हर थाना क्षेत्र में ऐसे प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी, जो छापेमारी, गिरफ्तारी और बरामदगी जैसी कार्रवाई की अनिवार्य वीडियोग्राफी कर सकें। बीएनएस में यह प्रावधान है कि पुलिस किसी भी छापेमारी, जांच या जब्ती की कार्रवाई करेगी, तो उसकी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करनी होगी। इसके पीछे मकसद कार्रवाई की पारदर्शिता बढ़ाना, आरोप-प्रत्यारोप की गुंजाइश कम करना और अदालतों में मजबूत डिजिटल सबूत प्रस्तुत करना है। यही कारण है कि राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से ऐसे जवानों का चयन शुरू...