पीलीभीत, अप्रैल 15 -- गोवध के मामले में पुलिस को मुख्य आरोपी की तलाश है। इसको लेकर पुलिसको अहम सुराग भी मिले है। वहीं हिरासत में लिए गए लोगों से चौथे दिन भी कड़ी पूछताछ जारी रही। बीते दिनों खेतों में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के मामले पुलिस के लिए चुनौती बने हुए है। शुक्रवार को गांव रामपुर ता. माहराजपुर, शनिवार को खमरिया पटटी और रविवार को महदखास में दो स्थानों पर पशुओं के अवशेष पड़े मिले थे।पुलिस ने शनिवार से गहनाता से मामले की छानबीन की। उसके बाद दबिश देकर संदिग्धों को उठाना शुरु कर दिया। दो दर्जी सहित पुलिस ने लगभग दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें मुख्य आरोपी का नाम सामने आया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। हांलाकि हिरासत में लिए गए किसी भी संदिग्ध को पुलिस ने चौथे दिन भी नहीं छोड़ा। बताया जा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ...