इंदौर, जून 25 -- राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अभी स्पष्ट रूप से नहीं खुल पाई है। इस केस में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,लेकिन हत्या का कारण क्या था,यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस बीच आज शिलॉन्ग पुलिस शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के एक नाले के पास पहुंची। पुलिस को यकीन है कि शिलोम ने राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़े सबूत यहीं फेंके हैं। सबूत मिलने के बाद हत्याकांड की कड़ियां जोड़ना आसान हो सकता है। ओल्ड पलासिया के पास स्थित इस नाले में खोजबीन करने पर पुलिस को एक पिस्टल मिली है। इसके अलावा और भी कई साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। अभी तलाश जारी है। शिलॉन्ग पुलिस को जांच में शिलोम जेम्स के पास रखे 1 लाख रुपये भी मिले हैं। ये वही रकम है जो शिलोम को सोनम के बैग से मिले थे। शिलोम ने ये पैसे अपनी गाड़ी में छिपा रखे थे। इससे पहले मेघा...