लखनऊ, जून 20 -- जानकीपुरम विस्तार में पेट्रोल पंप संचालक दुर्गेश मिश्रा के घर चोरी करने वालों का अंगौछा पुलिस को मिला है। इसके अलावा अभी तक कोई ऐसी फुटेज नहीं मिली है जिससे चोर चिह्नित हुए हों। दरअसल व्यवसायी के घर में लगा कैमरा बंद था। वहीं, पुलिस अब घर को जाने वाले मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की 21 दिन की फुटेज की तफ्तीश कर रही है। पुलिस के संदिग्धों से पूछताछ में भी चोरों के संबंध में कोई खास सुराग हाथ नहीं लगे हैं। चूंकि व्यवसायी दुर्गेश परिवार के साथ 21 दिन शहर से बाहर थे। वह बंग्लूरू अपनी बहन के घर गए थे। इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने कई मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज पैन ड्राइव में ले ली है। पुलिस दिन और रात दोनों की फुटेज की तफ्तीश कर रही है। पुलिस को आशंका यह भी है कि दिन में रेकी कर रात को वारदात की गई। इंस...