हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र में पुलिस को मारकर घायल करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान जयप्रभा नगर निवासी सुरेश तिवारी के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना कांड संख्या 153/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि गुरुवार रात में जयप्रदा नगर निवासी सुरेश तिवारी ने पुलिस के साथ बदतमीजी की। पुलिस को गली क्लोज भी किया और हाथापाई भी कर दिया। इससे पुलिस जवान घायल हो गए। उन्हें तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज करवाया गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने पुलिस वाले को बेड रेस्ट करने की सलाह दी। पुलिस वाले ने थाना में आवेदन देकर सुरेश तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते हैं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर...