बागपत, अक्टूबर 7 -- पति की मारपीट से नाराज पत्नी ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि पति के तीन तमंत्र और कारतूस कूलर में रखे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने हाथियार बरामद करते हुए आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि तमंचे और कारतूस छह माह पहले दिल्ली के व्यक्ति से खरीदे थे। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए तमंचे बेचने वाले की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि अब्दुलपुर मेवला गांव की रहने वाली महिला बरखा ने सोमवार शाम डायल-112 पर सूचना दी कि उसका पति नवीन कुमार उसके साथ मारपीट है और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलते ही डायल-112 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पीड़िता ने बताया कि उसके पति के पास तमंचे और काफी कारतूस भी है। आए दिन मारपीट करते हुए त...