हल्द्वानी, जनवरी 20 -- हल्द्वानी। टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने एक युवक को 750 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार रात मंडी बाईपास क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने देखा कि एक युवक बाइक पर बैठा है और हेलमेट हाथ में टंगा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। इतने में पुलिस ने युवक को रोक लिया और हाथ में टंगे हेलमेट के अंदर रखी पन्नी के बारे में पूछा। इस पर युवक कहने लगा कि वह गांव में रहता है और हल्द्वानी में अपने रिश्तेदार के पास पन्नी में घुघुते लेकर जा रहा है। शक होने पर पुलिस ने पन्नी की तलाशी ली तो उसमें 750 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय गोपाल सिंह निवासी ...