अमरोहा, अक्टूबर 30 -- ससुराल आए युवक की मंगलवार को पत्नी से कहासुनी हो गई। डायल 112 पुलिस को सूचना देने के बाद युवक ससुराल के नजदीक जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी जान बच गई। नायब तहसीलदार ने युवक के बयान दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक थाना गजरौला के गांव ओसीता जगदेपुर निवासी संजीव पुत्र नेमपाल की शादी दो वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू निवासी रामकली पुत्री हरि सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था। उनके एक वर्ष की बेटी भी है। रामकली बीते कुछ समय से बेटी के साथ अपने मायके में रह रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को संजीव पत्नी को लेने ससुराल आया था। घर चलने क...