अलीगढ़, नवम्बर 29 -- n शराब के नशे में पत्नी से झगड़ के बाद पुलिस को फोन कर दी सूचना n पुलिस ने झूठी सूचना देने पर पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल अतरौली, संवाददाता। नशे की हालत में आदमी क्या कर दें कोई पता नहीं। नगर के मोहल्ला सराय खोखल में पत्नी से घरेलू विवाद के दौरान पति ने अपने मोबाइल से पत्नी को जान से मार देने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी। फोन पर मिली सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस विभाग की पीआरवी 6784 ईवेंट नं0 23157 की पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि पत्नी घर पर सही सलामत मिली। पत्नी ने बताया कि पति ने शराब का सेवन अधिक करने के बाद पुलिस को झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने पति कन्हैया लाल पुत्र राम किशन के खिलाफ पत्नी को जान से मारने की झूठी सूचना देने पर धारा 240/352/351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा कायम किया और रफ्तार करके जेल ...