नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार फर्जी मुठभेड़ों का सहारा ले रही है। अखिलेश यादव ने ऐक्स पर पोस्ट कर कहा कि पुलिस अभय का प्रतीक होनी चाहिए; भय का नहीं। पुलिस को फ़र्जी एनकाउंटर करने पर मजबूर करके भाजपा सरकार ने पुलिस की कार्यशैली व छवि को शंका के घेरे में लाकर न केवल बुरी तरह धूमिल किया है बल्कि भयावह भी बना दिया है। दंडात्मक कार्रवाई हो। इससे पहले अखिलेश यादव ने बीते दिन एक बयान सामने आया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में हर वर्ग पीड़ित और प्रताड़ित है। भाजपा सरकार के आंकड़े झूठे और फर्जी है। भाजपा झूठे आंकड़ों से जनता को गुमराह करती है। सरकार हर मोर्च पर नाकाम है। दलितों, महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अन्याय चरम पर है। नाकामी छिपाने के लिए पीड़ितों पर दबाव बनाकर समझौता कराया जाता...