पीलीभीत, अप्रैल 17 -- प्रतिबंधित पशु का वध करने में शामिल पकड़े गए मुजीम के दो फरार साथियों की अब पुलिस को तलाश है। पुलिस गिरफ्तारी को लेकर दबिश भी दे रही है। एसपी की ओर से आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन भी किया गया है। पुलिस ने बीते दिवस मुठभेड के दौरान आठ गोवंश वध के आरोपियों को पकड़ा था। इसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया था। आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया था। मामले में पकडे गए एक आरोपी मुजीम के दो साथी फरार हो गए थे। मुकदमा में उन दोनों को भी शामिल किया गया है। पुलिस अब उन दो आरोपियों को तलाश कर रही है। यहां तक कि आरोपी कहां के है इसका भी पुलिस ने अपने मुकदमा में जिक्र नहीं किया। माना जा रहा हैकि पुलिस इन दो आरोपियों को पकड़कर मुख्य गैंग तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हालांकि मुठभेड के दौरान शहर के आसपास प्रत...