गौरीगंज, सितम्बर 24 -- जमालपट्टी गांव में मंगलवार की देर शाम हुई पांच लाख गहनों के लूट का मामला चोरी का केस दर्ज कर पुलिस व एसओजी टीम कर रही जांच अमेठी। संवाददाता बीते मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के जमालपट्टी मजरे डेढ़पसार गांव में हुई महिला से पांच लाख के गहनों की लूट के मामले में पुलिस को अब तक लूट से जुड़े सबूत नहीं मिल सके हैं। महिला के पति की तहरीर पर चोरी का केस दर्जकर पुलिस व एसओजी टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी है। जमालपट्टी गांव निवासी पुष्पा पत्नी लवकुश ने मंगलवार की शाम दो बदमाशों द्वारा घर में घुसकर उसे चाकू दिखाकर अलमारी व बक्शे में रखे लगभग पांच लाख कीमत के गहने व छह हजार रुपए लूट लेने का आरोप लगाया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी मौके से दूर जा चुके थे। मंगलवार ...