बक्सर, जून 21 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में सर्किट हाउस के पास स्थित झुग्गी बस्ती से पुलिस ने करीब 16 लीटर शराब बरामद किया। हालांकि धंधेबाज पुलिस नहीं पकड़ा जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि सर्किट हाउस के पास स्थित झुग्गी बस्ती में शराब छिपाकर रखी हुई है। पुलिस वहां पहुंची तो उसे देख एक युवक भागने लगा। उसके हाथ में नीले रंग का बोरा था, जिसे फेंक वह भाग निकला। बरामद बोरा से 90 पीस विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक भागने वाले युवक की पहचान पप्पू बंसफोर के रूप में हुई है। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...