सीतामढ़ी, जून 28 -- चोरौत। चोरौत-मझौलिया एनएच 527 सी पथ में पिरोकर गांव के पास चोरौत पुलिस टीम को देखकर शराब लदे बोलेरो छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया है। बोलेरो से 1260 बोतल नेपाली शराब बरामद की है। प्रभारी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि चोरौत थाना के एसआई पुनीत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की रात्रि गश्त के दौरान चोरौत-मझौलिया एनएच 527 सी पथ में पिरोखर गांव के पास तेज गति से आ रहे बोलेरो गाड़ी को रोकने का इसारा किया। लेकिन गाड़ी चालक पिरोखर गांव के पास गाड़ी छोड़ फरार हो गया। गाड़ी व उसमें रखे शराब को जब्त कर थाने ले आया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कारवाई शुरु कर दिए जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...