बक्सर, मई 2 -- पेज तीन के लिए बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना की पुलिस ने मझरियां वनदेवी खेल मैदान के पास से एक बाइक और तीन कार्टून शराब जब्त की। बाइक सवार दोनों युवक भाग निकलने में सफल रहे। हालांकि पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बाइक से मझरियां गंगा घाट की तरफ से शराब लेकर आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस वनदेवी खेल मैदान के पास झाड़ियों में छिप गई। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक नजर आए। पुलिस वालों ने उन्हें रोकना चाहा तो वे बाइक लेकर भागने लगे। कुछ दूर बाद बाइक गिर गई और दोनों वहां से भाग निकले। पुलिस ने मौके से बाइक के अलावा एक बोरा शराब बरामद किया। बोरे में तीन कार्टून शराब मिली। पुलिस ने इस मामले में मझरियां निवासी सरोज सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह और रामाशंकर स...