बक्सर, दिसम्बर 30 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह शहर के सुमेश्वर स्थान इलाके से दो बाइक और 181 लीटर शराब बरामद किया। हालांकि शराब के धंधेबाज पुलिस को देखते ही भाग निकले। पुलिस को शहर के सुमेश्वर स्थान इलाके से दो बाइकों पर शराब ले जाए जाने की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस मौके की तरफ रवाना हो गई। सुमेश्वर स्थान के पास पुलिस को देखते ही शराब के धंधेबाज बाइक और शराब छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो बाइक और 181 लीटर शराब बरामद किया। इस मामले में बाइक मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...