पटना, अगस्त 10 -- बुद्धा कालोनी थाना के पास पुलिस को देखकर प्रिंस कुमार नाम का बदमाश कट्टा फेंककर फरार हो गया। जबकि उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मंदिरी निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है। फरार युवक प्रिंस कुमार बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के राजेंद्र घाट का रहने वाला है। वह आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है। डीएसपी विध व्यवस्था-1 कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कट्टा बरामद कर पुलिस फरार प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है। बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में रविवार को सघन जांच अभियान चलाया गया था। पुलिस की टीम थाने के पास रविवार की दोपहर करीब दो बजे वाहनों की जांच कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने एक बाइक पर दो संदिग्ध युवकों को आता देखा। खुली कमीज होने के कारण पुलिस को एक युवक की कमर मे...