लखनऊ, मई 5 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद के मवई कला गांव के पास रविवार देर अवैध खनन कर लोग पुलिस को देखकर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ कर फरार हो गए। खनन में लगी जेसीबी और मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इंस्पेक्टर रहीमाबाद आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर देर रात पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अवैध खनन कर रहे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर एक मिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी को बरामद किया गया है। खनन विभाग को भी सूचना दी गई है। इससे पूर्व बिना परमिट ठेकेदार ने आम के 25 पेड़ काट दिए थे। जिसमें पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...