बक्सर, अप्रैल 28 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के छोटकी सारिमपुर से पुलिस ने चौदह पीस देसी शराब बरामद की। हालांकि धंधेबाज पुलिस को देखते ही शराब वाला झोला फेंक भाग निकला। टाउन थाना की पुलिस को बीते 25 अप्रैल की शाम में सूचना मिली कि छोटकी सारिमपुर के पास एक युवक शराब लिए घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक झोला फेंककर भाग निकला। झोले से 14 पीस देसी शराब बरामद की गई। पुलिस ने भागने वाले युवक की पहचान कर ली है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...