पूर्णिया, सितम्बर 25 -- बायसी, एक संवाददाता।बायसी थाना क्षेत्र के सूखा पुल कटिंग के पास पुलिस की चेकिंग देखते ही बाइक सवार एनएच 31 पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक से शराब जब्त किया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि सुखा पुल कटिंग के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखते ही शराब तस्कर बाइक एनएच 31 पर छोड़कर फरार हो गया। बाइक की जांच में 15 लीटर 480 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई। बाइक एवं शराब को जब्त कर लिया गया है। बाइक सवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...