रुडकी, फरवरी 8 -- मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक खेत के पास छापा मारा। जहां पुलिस को देखकर स्कूटी पर लदा प्रतिबंधित मांस और कटान उपकरण को छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मौके से ढाई सौ किलो प्रतिबंधित मांस, कटान उपकरण और स्कूटी बरामद की है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। सौत बी चौकी प्रभारी अंशु चौधरी, कांस्टेबल विपिन कुमार और सुरेश तोमर को सूचना मिली कि सईश उर्फ बाबू कसाई अपने पुत्र और दो अन्य लोगों के साथ स्कूटी पर प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बंदा रोड मदरसे के पीछे गंदे नाले के पास खेत से होकर गुजर रहे रास्ते पर छापा मारा। इस बीच पुलिस टीम को देखकर सईश उर्फ बाबू और अन्य लोग वाहन से स्कूटी को छोड़कर फरार हो गया। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सईश उर्फ...