रामपुर, नवम्बर 28 -- युवती से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के गंभीर मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। पीड़िता द्वारा आरोपी की चौकी पर शिनाख्त किए जाने के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले में आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर स्वार कोतवाली भेजा था लेकिन कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को छोड़ दिया। जिससे पीड़िता और उसके परिजनों में नाराजगी है। पीड़िता के अनुसार नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी आरोपी अभिषेक ने शादी का झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिसके चलते वह पांच माह की गर्भवती हो गई। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पीड़िता ने उसकी पहचान भी कर दी लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामला न...