हापुड़, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी राजू ने बताया कि दो दिन पूर्व उसका बेटा प्रदीप गढ़ से घर के लिए जा रहा था। गांव के निकट दो लोगों ने उसके बेटे को रोक लिया जिसके बाद उनके साथ अभद्रता हो गई। इस दौरान उसके बेटे का फोन सड़क किनारे गिर गया, जिससे बेटे ने पुलिस को लूट की सूचना दी। इस दौरान सुबह को उनके बेटे का फोन सड़क किनारे पड़ा हुआ मिल गया। पीड़ित पिता ने बेटे द्वारा दी गई झूठी सूचना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने मामले की सच्चाई सामने आने के बाद राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...