मेरठ, नवम्बर 11 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्ताननगर में अपहरण की झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने वाले आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। शनिवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान एक पक्ष के सुहैल ने डायल 112 पर फोन कर अपहरण होने की फर्जी जानकारी दे दी थी जबकि बाद में जांच में सामने आया कि मामला दो पक्षों में मामूली मारपीट का है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार को गांव जसड़ में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमें एक पक्ष ने पुलिस को अपहरण की झूठी सूचना देकर गुमराह करने का काम किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो जांच में पता चला कि वहां कोई अपहरण नहीं, बल्कि दो पक्षों में वि...