बस्ती, जनवरी 14 -- सल्टौआ। थानाक्षेत्र के दो पक्षों में जमीन खरीदने व बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देखकर एक पक्ष ने पुलिस को फर्जी अपहरण की सूचना दे दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेश सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए। जिसमें जांच के दौरान सूचना फर्जी निकला। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों को शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर दिया। जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के भिवांपार गांव निवासी राम बहादुर पांडेय, ज्ञानदास मौर्य व नरखोरिया गांव निवासी राम निवास मौर्य जमीन खरीदने बेचने व रुपए को लेकर बीती सोमवार की रात थानाक्षेत्र के छपिया गांव के निकट आपस में विवाद होने पर अपहरण की सूचना पुलिस को दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...