मुंगेर, मई 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । साइबर अपराध के तकनीकी अनुसंधान को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शनिवार को एसपी कार्यालय में हुआ। प्रशिक्षण में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार, एसपी सैयद इमरान मसूद, डीएसपी सदर अभिषेक आनंद, साइबर डीएसपी शेया भारती के अलावा जिला के सभी थानों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। पटना से आए प्रशिक्षक साइबर लॉ एक्सपर्ट अनिकेत कुमार द्वारा साइबर अपराध के तरीके तथा उसके टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। साइबर डीएसपी ने बताया कि रविवार को दोपहर 11.30 बजे से साइबर थाना में अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना तथा थानों में दर्ज साइबर अपराध के मामलों का टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन करते...