हापुड़, जून 18 -- पुलिस मुख्यालय से जनपद पुलिस को आपातकालीन सेवा डायल 112 के बेड़े को और मजबूत करने के लिए पांच नई स्कार्पियों गाड़ी आवंटित की है। इन गाड़ियों के शामिल होने से पुलिस का रेस्पामेस टाइम में सुधार होगा और जरूरतमंद लोगों को त्वरित सहायता मिल सकेगा। डायल 112 की काल करने पर पुलिसकर्मी कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच सकेंगे। जनपद में डायल 112 के लिए इन पांच गाड़ियों नई स्कार्पियों के आने के बाद अब कुछ 18 चार पहिया वाहन और 17 बाइकें उपलब्ध होंगी। पुरानी हो चुकी पांच गाड़ियों को बेड़े से हटा दिया गया है, जिनके स्थान पर ये नई गाड़ियां शामिल की गई हैं। ये स्कार्पियों गाड़ियां आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जो पुलिस को आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई करने में सक्षम बनाएंगी। इन वाहनों में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि जनपदवास...