शामली, नवम्बर 18 -- पटाखा बुलेट द्वारा हेड कांस्टेबल को टक्कर मारने के माले में पुलिस ने दो बाल अपचारी हिरासत में लिए हैं। बुलेट को भी कब्जे में ले लिया है। रविवार को पानीपत रोड पर रेतावाला के निकट मोड पर चेकिंग के दौरान पटाखा बुलेट को रोकने पर हेड कांस्टेबल नितिन कुमार को टक्कर मार दी थी, जिस कारण हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार मेरठ मेडिकल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले में अज्ञात बुलेट चालक के विरुद्ध जानलेवा हमने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने मोहल्ला आलकलां और मोहल्ला इकरामपुरा से दो बाल अपचारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुलेट को भी कब्जे में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...