रुडकी, मई 2 -- गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर मारपीट एवं झगड़े की बार बार फोन कर सूचना दे रहा था। सूचना देने वाले युवक ने बताया कि रामनगर स्थित शराब के ठेके के बाहर मारपीट हो रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक नशे में है और पुलिस को झूठी सूचना देते हुए बार बार परेशान कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने मुकेश त्रेहन निवासी ज्ञान विहार कॉलोनी सलेमपुर राजपूताना को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...