गोंडा, फरवरी 12 -- यासीन हत्याकांड -तीन दिन से पुलिस की पांच टीमें हत्यारोपियों की तलाश में छान रहीं खाक -पड़ोसी दुकानदार को छूरा मार मौत के घाट उतारने के बाद फरार हैं आरोपी गोण्डा, संवाददाता। दिनदहाड़े अपने पड़ोसी दुकानदार को छूरा मारकर मौत के घाट उतारने के बाद फरार बाप-बेटे तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। पुलिस की पांच टीमें लगातार दोनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रहीं हैं लेकिन दोनों हाथ नहीं लग रहे हैं। लगातार छका रहे बाप-बेटे का सुराग लगाने में पुलिस की टीमें हांफ रही हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बीते सोमवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंडा-बहराइच मार्ग स्थित जिला परिषद कालोनी के पास दो दुकानदारों में चिकन का कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद चिकन दुकानदार मोहम्मद अमीन उर्...