देहरादून, दिसम्बर 4 -- ऋषिकेश। देहरादून रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 170 वाहनों की चेकिंग की गई। जबकि शक के आधार पर 525 लोगों को भी चेक किया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक भारत सिंह ने बताया कि चेकिंग में एक कार के बोनट के अंदर हूटर, डैशबोर्ड के ऊपर नीले लाल रंग की बत्ती और पिस्टलनुमा सिगरेट लाइटर भी मिला। बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...