कन्नौज, अक्टूबर 31 -- कन्नौज, संवाददाता। न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में ले जाया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथों फूल गए। कई जगह नाकाबंदी करते हुए पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी और मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया। देर रात तक जब पुलिस सर्च ऑपरेशन में नाकाम रही तब आखिरकार आरोपित को कोर्ट ले जाने वाले आरक्षी समेत होमगार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। शादी का झांसा देकर युवती को भाग ले जाने और उसका शारीरिक शोषण करने के मामले में आरोपित अवनीश उर्फ लालू पुत्र रविंद्र उर्फ कतलू निवासी मोहल्ला सराय बहादुर के खिलाफ सितंबर माह में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी ...