बुलंदशहर, अगस्त 1 -- औरंगाबाद। नगर के मोहल्ला देहली दरवाजा निवासी महिला की गैर इरादतन हत्या करने के आरोपी ने पुलिस को गच्चा देकर बृहस्पतिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस कोर्ट से आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उधर, परिजनों में आरोपी के सरेंडर करने को लेकर रोष व्याप्त है। बता दें कि गत 25/26 जुलाई की रात मोहल्ला देहली दरवाजा निवासी पप्पू वाल्मीकि की मोहल्ले के ही रितिक से कहासुनी होने के बाद रितिक ने पप्पू के घर में घुसकर उनकी पत्नी सत्तों देवी पर जानलेवा हमला बोल दिया था।गंभीर हालत में सत्तों को मेरठ में भर्ती कराया गया। बुधवार तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।दोपहर बाद मृतका का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।मृतका के पति ने आरोपी रितिक के खिलाफ औरंगाबाद थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।बृहस...