मुंगेर, जनवरी 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर पुलिस ने मंगलवार की रात्रि दो वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी रामचंद्रपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद यादव का पुत्र सनी कुमार तथा दूसरा छोटी दौलतपुर निवासी स्व. सीताराम तांती का पुत्र राजकुमार तांती है। ये दोनों प्राय: पुलिस को चमका देकर फरार हो जाता था। इस बावत अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों वारंटी अपने घर के पास मौजूद है। पुलिस की गश्ती में शामिल एएसआई सत्तो पासवान की टीम ने मौके पर पहुंची और दोनों को खदेड़कर दबोच लिया। दोनों गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरसात में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...