हाथरस, जून 17 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की हत्या में गुलशन भारद्वाज निवासी सादाबाद मुख्य आरोपी है। गुलशन ने ही कल्पिता को गोली मारी थी। पुलिस की मानें तो गुलशन अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार था, लेकिन उसकी मदद के लिए उसके अन्य दोस्त इधर उधर रेकी कर रहे थे। जिससे गुलशन कहीं फंस न जाए। गुलशन हत्या करने के बाद अपने दोस्त नवीन के साथ गिजरौली में उसके कमरे में पहुंच गया, क्योंकि नवीन गिजरौली में किराये पर कमरा लेकर रहता है। वहां गुलशन की आखिरी लोकेशन आई। गुलशन ने अपने दोस्त के कमरे पर मोबाइल फोन को तोड़ दिया और वहां से फरार हो गया। नवीन भी कमरे से भागकर इधर उधर छिपकर खुद को बचा रहा था, लेकिन रविवार रात मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं मुख्य हत्यारोपी गुलशन पुलिस को चकमा देने की कोश...