कौशाम्बी, दिसम्बर 9 -- सूरज के हत्यारोपियों ने पुलिस को चकमा देकर आखिरकार सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब पुलिस आरोपियों का रिमांड लेने की तैयारी कर रही है। करारी के बटबंधुरी नहर पुलिया के समीप तीन दिसंबर की सुबह एक युवक की लाश मिली थी। दोपहर बाद युवक की पहचान सूरज पुत्र स्व.विमलेश कुमार निवासी भस्मा, थाना बैकुंठ, रीवां, मध्यप्रदेश व हाल पता ओसा मंझनपुर के रूप में हुई थी। मामले में सूरज की मां उमा देवी ने दुर्गा देवी इंटर कालेज के पीछे बन रही बिल्डिंग के ठेकेदार संतलाल के बेटे विशाल निवासी पीपलगांव, धूमनगज, प्रयागराज व ठेकेदार के भांजे छोटू निवासी टिकुरी, पूरामुफ्ती के खिलाफ हत्या करने की तहरीर दी थी। बताया था कि दो दिसंबर की रात ठेकेदार का बेटा व भांजा सूरज को अपने साथ बाइक में बैठाक...