जहानाबाद, जनवरी 5 -- जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय स्थित जेजेबी कोर्ट में सोमवार को पेशी के लिए आए एक विधि विवादित किशोर के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर के फरार होने की शिकायत नगर थाना की पुलिस से की गई है। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया है कि पुलिस को मौखिक सूचना मिली है लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के एक इलाके से 4 माह पहले अपराधिक मामले में एक नाबालिक को पकड़ा गया था। पुलिस नाबालिक को पकड़ने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बाल पर्यवेक्षण गृह के हवाले कर दिया था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को पेशी के लिए जेजेबी कोर्ट आए बाल बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बालबंदी के फरार होने के बाद ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मिय...