लातेहार, दिसम्बर 15 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित देवनद पुल के समीप रविवार की सुबह एक ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से अवैध शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। ट्रेलर डाल्टनगंज से रांची की ओर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर में ऊपर की सतह पर व्हाइट सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं, जिन्हें तिरपाल से ढ़ककर रखा गया था। सीमेंट की इन बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून छिपाकर रखे गए थे। रविवार सुबह देवनद पुल के पास ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे शराब से भरे कार्टून सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और उपचालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार एसपी कुमार गौरव को अवैध शराब को खेप की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कु...