कौशाम्बी, अगस्त 30 -- सिराथू (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान संवाद कौशाम्बी जिले की सीमा पर स्थित फतेहपुर के अजरौली पल्लावा गांव में पिछले दिनों हुई हत्या की घटना को लेकर राजनीति गरम हो गई है। शनिवार को सिराथू की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने अजरौली जाने का ऐलान किया। इसकी भनक लगते ही कौशाम्बी व फतेहपुर पुलिस ने विधायक को रोकने के लिए जगह-जगह बेरीकेडिंग कर दी, लेकिन विधायक सबको चकमा देकर अपनी चार पहिया गाड़ी छोड़ बाइक से ही गांव पहुंच गईं। वहां पीड़ित परिजनों से मिलीं और घटना को सरकार की नाकामी बताया। फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा में 26 अगस्त को तीन लोगों पर जानलेवा हुआ था। इसमें केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी। इस मामले में श्यामजी पांडेय आरोपी हैं। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए...