देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के चटनी गढ़ही में मोबाइल दुकानदार को मारी गई गोली के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी आलोक राजभर ने न्यायालय में समर्पण कर दिया है। जबकि पुलिस इसको लेकर गंभीर थी। यह निहाल सिंह हत्या कांड में भी शामिल रहा है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। शहर के देवरिया खास के रहने वाले राहुल चौरसिया चटनी गढ़ही में मोबाइल की दुकान चलाता है। बुधवार की शाम मोबाइल बनवाने के लिए कुछ युवक पहुंचे और जब राहुल ने 1100 रुपये की मांग की तो उसे गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले कोतवाली पुलिस ने परसिया अहीर के पास से आशीष पांडेय पुत्र सत्यानंद पांडेय, सजाद अंसारी पुत्र अकबर अंसारी, अर्पित तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी निवासीगण देवरिया रामनाथ, सदर कोतवाली, बृजेश गोस्वामी पुत्र वीरेंद्र निवासी ...