बांदा, अगस्त 1 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में किसानों कि समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार शर्मा मुख्यमंत्री से मुलाकात को बुधवार देर रात निजी वाहन से निकल पड़े। पुलिस और राजस्व विभाग को इसकी भनक लग गई। कस्बा इंचार्ज रक्षा सिंह एवं नायब तहसीलदार डॉ आशीष शुक्ला ने बुधवार रात ही पकड़ कर हाउस अरेस्टिंग किया। लेकिन पुलिस किसी वजह से अन्य कार्य निपटाने के लिए चली गई, तभी मौका पाकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतर्रा रास्ते से होते हुए निकल गए । सूचना पर पुलिस ने पड़मई गांव के पास पुनः गिरफ्तार किया। हाउस अरेस्टिंग कि प्रक्रिया को पुनः दोहराते हुए दो पुलिस कर्मी तैनात किए गए। उनके ज्ञापन को तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा ने लेकर मुख्यमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनधीर सिंह, सानू...