मैनपुरी, फरवरी 25 -- एलाऊ थाना क्षेत्र से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी का पुलिस ने पीछा किया तो वह चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की बाइक को कब्जे में लेकर युवक व किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार की दोपहर यादव नगर चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक व किशारी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ना चाहा लेकिन वह चकमा देकर भाग गए। एलाऊ थाने के उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक गांव से नाबालिग किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था। उस युवक व किशोरी की तलाश में मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसका पीछा किया लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सके। आरोपी अपनी बाइक सड़क पर छोड़कर किशोरी को लेकर भाग गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...