चंदौली, अगस्त 1 -- सकलडीहा। पिकअप में लादकर पशुओं को वध के लिए ले जा रहे वाहन को सकलडीहा पुलिस ने पीथापुर नहर पुलिया के पास से पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक पशु तस्कर को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। सकलडीहा कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि पिकअप में मवेशियों को लादकर पशु तस्कर को पीथापुर नहर पुलिया के पास से जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन उससे पहले एक मुख्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने दूसरे तस्कर को पकड़ लिया और वाहन को जब्त कर लिया। पकड़ा गया पशु तस्कर पलिया चकई गांव निवासी आकाश कुमार है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही वाहन को सीज कर दिया गया है। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि...