पलामू, फरवरी 8 -- मेदिनीनगर। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड से शुक्रवार के सुबह 7:30 पुलिस को चकमा देकर एक कैदी फरार हो गया है। इसकी पहचान पाटन थाना क्षेत्र के ऋषिकेश दुबे के रूप में की गई है। पलामू सेंट्रल जेल सुपरिंटेंडेंट बी कार्जी ने बताया कि ऋषिकेश दुबे, पाटन थाना क्षेत्र के रहने वाला था दिसंबर 2023 में हत्या एवं आर्म्स एक्ट मामले में बंद था। 30 जनवरी 2025 को सांस लेने में तकलीफ एवं खांसी के कारण उसे मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां शुक्रवार के सुबह 7:30 बजे पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...