अलीगढ़, अप्रैल 21 -- - क्वार्सी पुलिस ने मोबाइल चोरी में किया था गिरफ्तार, मेडिकल कराने के दौरान भागा - सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, सिपाही ने कराया मुकदमा, भेजा जेल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक हिस्ट्रीशीटर मेडिकल कराने के दौरान चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। हालांकि कुछ घंटों में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। रविवार को उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाला अलीमुद्दीन को पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। शाम को क्वार्सी थाने का एक सिपाही व होमगार्ड उसे लेकर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। होमगार्ड मेडिकल कराने के लिए कागजात बनवाने में व्यस्त हो गया। जबकि सिपाही पास में ही खड़ा था। इ...