नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। तिमारपुर इलाके में 24 अक्तूबर को हुए झगड़े की शिकायत करने पर कॉलर पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। घटना संजय बस्ती स्थित सुलभ शौचालय के पास हुई थी। झगड़े में शामिल राजीव और विशाल ने शिकायतकर्ता राहुल पर चाकू से हमला किया, जिससे उसे कई चोटें आईं। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। बीएनएस, पीएस तिमारपुर ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी राजीव उर्फ राज द्वारका मोड़ इलाके में है। सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जिम्मेदार नागरिक बनकर झगड़े की सूचना दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...