सहरसा, फरवरी 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला मिश्रा टोला निवासी आशीष कुमार मिश्रा के गोली लगने से जख्मी होने के मामले में सच्चाई का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने से लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी लगातार पुलिस टीम तकनीकी व मानवीय सहायता से अपना अनुसंधान कर रही है। लगातार दूसरे दिन पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा परिजनों द्वारा बताए गए घटनास्थल का निरीक्षण किया। साक्ष्यों का आकलन और संकलन किया। हालांकि अभी तक पुलिस को हथियार बरामद करने में कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस हथियार बरामद करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं जख्मी युवक की स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच जारी है। घरेलू विवाद, सुसाइड, हत्या, सरस्वती पूजा सहित अन्य सभी पहलुओ...