बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- पुलिस को अब लड़कियों के बयान का इंतजार, आज बयान के बाद खुलेगा राज मेडिकल जांच में देरी के कारण कोर्ट में शनिवार को नहीं हुआ बयान, भेजी गईं बाल सुधार गृह एक लड़की ने घर में छोड़ी थी चिट्ठी, लिखा-6 साल बाद पुलिस बनकर लौटूंगी चिट्ठी में गांव का माहौल पढ़ाई के लिए अच्छा नहीं होने का किया जिक्र मानव तस्करी या किसी के बहकावे की गहरा रही आशंका राजगीर, निज संवाददाता। छबीलापुर थाना क्षेत्र से रहस्यमय तरीके से गायब हुईं आठों नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने पटना से बरामद करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है। मेडिकल जांच में हुई देरी के कारण शनिवार को कोर्ट में उनका बयान दर्ज नहीं हो सका। इसके बाद उन्हें नवादा बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया था। अब उनका बयान सोमवार को दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें परिजनों को सौंपा जा सकेग...